Saturday, March 26, 2016

लखनऊ में भीषण आग, दमकल कर्मी आग पर काबू के प्रयास में

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भीषण आग लगी है। शनिवार को गोमतीनगर के पत्रकार पुरम इलाके की सब्जी मंडी में आग लग गई और देखते देखते आग बड़े दायरे में फैल गई। खबर लिखे जाने तक दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे थे। जहां आग लगी है उसके अगल बगल में अस्पताल और बैंक भी हैं। इसलिए चार दमकल आग बुझाने में लगी हुई हैं।

लखनऊ में भीषण आग

लखनऊ में भीषण आग, दमकल कर्मी आग पर काबू के प्रयास में

लखनऊ में भीषण आग लगी है। आग एक पुरानी सब्जी मंडी में लगी जिसमे सब्जियों के साथ साथ कपडे और जूतों की भी दुकाने हैं। इस स्थान के अगल बगल दो बड़े अस्पताल और होटल के साथ साथ एक पेट्रोल पम्प भी है। आग ने एक्सिस बैंक की गोमती नगर शाखा को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझने के लिए 4 दमकले लगी हुयी हैं .मौके पर भारी तदद में दमकल की गाड़िया और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...