Saturday, March 26, 2016

घोटाला खुला तो अफसर ने सीडीओ को धमकाया

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बुलंदशहर में कृषि विभाग के बदनाम उप-निदेशक एलबी यादव ने शनिवार को सरेआम सीडीओ को अपनी दबंगई दिखाई है. अपने घोटाले की पोल खुलने से भड़के एलबी यादव ने सीडीओ पर धौंस जमाते हुए उनसे अभद्रता की और मुख्यमंत्री से उनकी शिकायत करने की धमकी दे डाली.
दरअसल, कृषि उप-निदेशक एलबी यादव और उनके मातहत अधिकारी पिछले कई महीनों से किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सरकारी सब्सिडी डकार रहे है. सीडीओ ने अपने छापे में सरकारी गोदामों में बिक रही प्राइवेट कंपनियों की स्प्रे मशीनें पकड़ी है.
खुद को मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताने वाले एलबी यादव पर आरोप है कि उन्होने सैकड़ो किसानों को स्प्रे मशीन की खरीद में मिलने वाली पचास फीसदी सब्सिडी डकार ली और प्राइवेट कंपनी की घटिया मशीनें अपने सरकारी गोदाम से किसानों को सप्लाई कर दी.
किसानों की तमाम शिकायतों के बाद जब आज बुलंदशहर के सीडीओ सीआर पटेल कृषि रक्षा इकाई के गोदाम का मुआयना करने पहुंचे तो वहां सीडीओ के छापे की सूचना पर पहुंचे उप निदेशक कृषि एलबी यादव उन्हें देखकर भड़क गये. उन्होने सीडीओ की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए उनसे अभद्रता की और उन्हें यादव होने की धौंस दिखाकर उनकी शिकायत मुख्यमंत्री और डीएम से करने की धमकी दे डाली.
उप निदेशक ने आक्रोशित होते हुए गोदाम नही खुलने दिया. जबकि उस गोदाम में किसानों को अवैध रूप से बेची जा रही सैकड़ो स्प्रे मशीनें रखी थी. गोदाम की चौकीदार ने बताया कि प्राइवेट कंपनी कि स्प्रे मशीनें गोदाम के अंदर रखी गई है जो शासनादेश के मुताबिक गलत है. सीडीओ ने कृषि विभाग की एक और इकाई में छापा मारा तो वहां ऐसी ही 30 मशीनें रखी हुई मिली. कृषि रक्षा इकाई के प्रभारी राकेश कुमार ने तो स्वीकार किया कि गलत तरीके से प्राइवेट कंपनियों की मशीनें गोदामों से बेची जा रही है.
बता दें एलबी यादव की गिनती कृषि विभाग के बदनाम अफसरों में होती है. बुलंदशहर में तैनाती से पहले वह रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जा चुके हैं और उन्होने जेल भी काटी है. इसके अलावा कृषि यंत्रों की सब्सिडी में किसानों का हक डकारने का एक घोटाला भी पहले से उनके नाम दर्ज है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...