Saturday, March 26, 2016

महाराजगंज : प्रत्याशी घोषणा पर सपा में विरोध

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महाराजगंज बांकी रेंज के धवई डाक बंगले पर शनिवार को सपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अमरनाथ उर्फ लल्ला यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। सपा से घोषित प्रत्याशी कृष्णभान सिंह सैंथवार का विरोध जताते हुए सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से प्रत्याशी बदलने की मांग की गई है।

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भाई रामलाल ने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह ने ऐसे नेता को टिकट दिया है जो बाहरी है। टिकट मिलने से बूथ से लेकर जिले तक के सभी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। अंकित यादव ने कहा कि अगर पनियरा क्षेत्र का प्रत्याशी नहीं बदला गया तो यह सीट समाजवादी पार्टी के पक्ष में नहीं जाएगी। 

कहा कि जिले की चार और सीटों का नुकसान हो सकता है। जिससे 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ेगा। हम लोगों की मांग है कि समय रहते ही प्रत्याशी कृष्णभान सिंह सैंथवार को बदल दिया जाए तो पार्टी का हित होगा। रामगोपाल यादव ने कहा कि ने ऐसे नेता को प्रत्याशी बना दिया है। जिसे पनियरा के लोग जानते ही नहीं हैं। रहमतुल्लाह, अमीर खां, डॉ. एहसान अहमद फारुखी सहित तमाम नेताओं ने एक स्वर से विरोध किया। चेतावनी दी है कि तीन दिन के भीतर अगर प्रत्याशी नहीं बदला गया तो हम लोग लखनऊ में धरना देंगे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...