Monday, March 21, 2016

बाराबंकी : प्रेमी के साथ मिल पत्नी ने कराई नंदलाल की हत्या

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी
सुबेहा थाना क्षेत्र के किस्तीनगर गांव में 19 मार्च को हुए नंदलाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि नंदलाल की पत्नी ने अपने प्रेमी व एक अन्य महिला के साथ मिलकर उसकी हत्या करवाई थी।

पुलिस की माने तो मृत नंदलाल की पत्नी ने अपने व पुत्री के सोने चांदी के जेवरात प्रेमी को दे दिए थे और अब उसकी पुत्री का गौना होना था जिसमेें उसे जेवरात देने पड़ते। इसी से बचने व प्रेम संबंध का खुलासा होने के डर से पत्नी ने नंदलाल की हत्या की साजिश रची थी।

पुलिस ने मामले में दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से वह जेल भेजे गए हैं। एएसपी उत्तरी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने सोमवार को पुलिस लाइन में बताया कि सुबेहा थाना क्षेत्र के किस्तीनगर गांव में 19 मार्च को मारे गए नंदलाल पासी के हत्या आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एएसपी ने कहा कि इस मामले में मृतक की पत्नी फूलकला, अमेठी जिले के दीवानपुरवा मजरे दक्षिण गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर रामहेत पुत्र जगरूप व सुबेहा थाना के सिधिंयावा गांव निवासी दुलारा देवी पत्नी बनवारी को पकड़ा गया है। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...