Sunday, March 20, 2016

इलाहाबाद: मामूली विवाद में मां-बेटे को मारी गोली, पूर्व सांसद नामजद...

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
इलाहाबाद के धूमनगंज क्षेत्र के झलवा में सुबह वृद्धा और उसके बेटे को गोली मार दी गई। दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामला जमीन संबंधी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए शहर पश्चिमी की बसपा विधायक पूजा पाल ने थाने का घेराव भी किया।
मिली जानकारी के अनुसार, जयश्री उर्फ सूरजकली कुशवाहा (58) के पति बृजमोहन वर्ष 1990 में अपनी 12 बीघा भूमि शिवकोटी सहकारी समिति के नाम बैनामा करने के बाद गायब हैं। जयश्री के तीन बेटे सुरेंद्र, नरेंद्र व महेंद्र इंडियन आयल में संविदा पर काम करते हैं। जयश्री ने समिति को बैनामा हुई भूमि मुकदमा लड़कर वापस ले ली थी।
मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी अधिवक्ता कपिल देव त्रिपाठी आदि से उसका विवाद चल रहा था। सुबह जयश्री घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान बिना नंबर की सफेद रंग की स्विफ्ट कार से पांच और बाइक से आए युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। दो गोली जयश्री की पीठ में लगी। बेटा नरेंद्र कुशवाहा (30) बाहर आया तो हमलावरों ने उसे भी गोली मारी। नरेंद्र की जांघ में गोली लगी। शोर मचा तो मोहल्ले के लोग हमलावरों पर पथराव करने लगे। भागते समय बाइक सवार एक हमलावर की पिस्टल छूट गई।
वहीं, नरेंद्र की पत्नी कल्पना की सूचना पर पहुंची तो घायलों को अस्पताल भेजा गया। जयश्री के बेटे महेंद्र ने तहरीर देकर पूर्व सांसद अतीक अहमद व उनके करीबी अधिवक्ता कपिल देव त्रिपाठी पर षडयंत्र कर कातिलाना हमला कराने और सात अज्ञात लोगों पर हमला करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी। यह जानकारी पाकर बसपा विधायक पूजा पाल सर्मथकों के साथ थाने पहुंच गई।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...