ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
सीतापुर जिले की दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम नहीं आने पर चर्चाओं का बाजार गरम है। वहीं, इस लिस्ट में सीतापुर के किसी भी सिटिंग एमएलए का नाम ना होना अचम्भित करने जैसा लग रहा है।
समाजवादी पार्टी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में लहरपुर से पूर्व विधायक अनिल वर्मा और हरगांव सीट से सपा से मनोज राजवंशी को चुना गया है। वहीं, इस लिस्ट में बिसवां, महोली, सीतापुर, सिधौली, महमूदाबाद, मिश्रित और सेउता सीट से सिटिंग सपा विधायक का नाम ना फ़ाइनल होने से पार्टी कार्यकर्त्ता सहित हर कोई चर्चा कर रहा है कि लिस्ट में विधायकों का नाम न आना कहीं पूर्व में सपा विधायकों द्वारा बगावत करना भारी तो नहीं साबित होगा ?
क्यों कट सकता है सपा विधायकों का टिकट ?
पार्टी कार्यालय द्वारा जो लिस्ट जारी की गई उसमें किसी भी सिटिंग एमएलए का नाम न होना, हैरान कर देने वाली है। विदित हो की पंचायत चुनाव में सपा प्रत्याशी सीमा गुप्ता के विरोध में बिसवां विधायक रामपाल यादव के पुत्र जीतेन्द्र यादव ने चुनाव के लिए नामांकन कर पार्टी के अन्य विधायकों और जिलाध्यक्ष की मदद से उक्त चुनाव में निर्दलीय जीत दर्ज की थी। उस वक़्त जिले के 5 सपा विधायकों ने और जिलाध्यक्ष ने पार्टी फैसले के खिलाफ बगावत का झंडा फहराया था। जिसके बाद विधायक रामपाल यादव के लखनऊ से लेकर उनकी विधानसभा में फैले कारोबार पर जिला प्रशासन ने छापेमारी भी की थी। पार्टी मुखिया द्वारा पार्टी के 5 विधायकों रामपाल यादव, राधेश्याम जायसवाल, महेंद्र सिंह झीन, मनीष रावत और अनूप गुप्ता और जिलाध्यक्ष शमीम कौसर सिद्दीकी को पार्टी से निलंबित कर पार्टी इकाई को भंग कर दिया था।
वहीं, कुछ दिनों बाद पार्टी ने एमएलसी पद के प्रत्याशी आनंद भदौरिया और जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव को बनाया गया था और एमएलसी चुनाव में आनंद भदौरिया द्वारा 5 कालिदास मार्ग लखनऊ में इन सभी निलंबित विधायकों की वापसी करायी गयी थी। वहीं, मौजूदा वक़्त में पार्टी द्वारा जो लिस्ट जारी की गयी है उसमें सीतापुर से किसी सिटिंग एमएलए का नाम ना होना साफ इशारा कर रहा है कि पार्टी से बीते वक़्त में बगावत करने वाले इन विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं।
किसके इशारे पर तय हो रहे सपा में टिकट ?
सपा के टिकेट फ़ाइनल करने में किसका लीड रोल है यह चर्चा जोरों पर है। सूत्रों की माने तो जिले की सपाइयों में यह चर्चा है कि 2017 के चुनाव में प्रत्याशियों के टिकट में एमएलसी आनंद भदौरिया और जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव की अहम् भूमिका होगी। क्योंकि समाजवादी पार्टी 2017 चुनाव में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कराये गए प्रदेश में विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। वहीं, सर्व विदित है कि सीतापुर एमएलसी आनंद भदौरिया मुख्यमंत्री अखिलेश के सबसे करीबी लोगों में कहे जाते हैं।
No comments:
Post a Comment