Thursday, March 24, 2016

लखनऊ : 100 करोड़ की होली

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
जधानी लखनऊ के बाजार होली की बयार से सराबोर हुए। होली पर्व के एक दिन पूर्व सोमवार से ग्राहक उमड़े जो मंगलवार रात तक बाजारों में जमें रहे। अमीनाबाद, चौक, हजरतगंज, गोमतीनगर, आलमबाग, भूतनाथ इंदिरानगर सहित छोटी एवं बड़ी बाजारों में जमकर खरीदारी हुई।

सौ करोड़ की होली

सौ करोड़ की होली में तीस करोड़ के कपड़े  

सौ करोड़ की होली में कोई खोया, गुझिया और गुझिया बनाने की सामग्री ले रहा। कारोबारियों का अनुमान कि लोग डेढ़ अरब खर्च करके होली खेलेंगे। होली के लिए लोग 40 करोड़ रुपये के कपड़े खरीद कर ले गए जिसमें 30 करोड़ रुपये की सिर्फ साड़ियां एवं चिकन शामिल हैं।
महिलाओं ने की खूब शॉपिंग
इंदिरानगर स्थित भूतनाथ के कारोबारियों ने बताया कि एक पखवारे से साड़ियों का कारोबार खूब चल रहा है। महिलाएं 2000-15,000 की साड़ियां खरीद कर ले गईं। यानी एक-एक परिवार ने 50 हजार से 1.50 लाख रुपये तक की साड़ियां खरीदीं।
रंगों की हुई खूब बिक्री
रंग, गुलाल, पिचकारी, कास्मेटिक में परफ्यूम और फेसवॉश की खूब बिक्री हुई। महिलाएं शृंगार के उत्पाद खरीदकर ले गईं। कारोबारियों का आकलन कि इस होली पर 10 करोड़ रुपये से अधिक का तो कास्मेटिक बेचा। वहीं होली पर सात करोड़ रुपये के रंगीन पर्दे एवं बेड कवर की बिक्री हुई।
करोड़ों रुपये के खरीदे रेडीमेड कपड़े
ग्राहकों का रेडीमेड कपड़े की तरफ काफी रुझान रहा। अमीनाबाद की स्वदेशी मार्केट रेडीमेड के बड़े कारोबारी बताते हैं कि होली पर 30 करोड़ रुपये के रेडीमेड कपड़े बिके। इनमें बच्चों एवं महिलाओं के सूट तक शामिल हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...