टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
मेरठ. यूपी के सहारनपुर में गुरुवार को बीजेपी की ओर से अंबेडकर शोभा यात्रा के निकाली गई। इसके विरोध में दूसरे पक्ष के लोगों ने फायरिंग और पथराव कर दिया। साथ ही शोभा यात्रा के दौरान जनकपुरी क्षेत्र के दुधली में जमकर पथराव हुआ है। ग्रामीणों ने एनएच 73 को जाम कर दिया है। उग्र भीड़ ने कमिश्नर की गाड़ी भी तोड़ी दी। पुलिस के कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की है। वहीं, मौके पर पहुंचे DM और SSP ने भागकर अपनी जान बचाई है। पथराव में पुलिस समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपद्रवियों ने कई दुकानों में आग लगा दी।
वहीं, इस दौरान बीजेपी सांसद राघव लखनपाल शर्मा और उनके समर्थकों ने एसएसपी आवास का घेराव किया। एसएसपी आवास के बाहर प्रदर्शन कर सांसद ने मांगी करते हुए कहा कि एसएसपी के निलंबन के बाद ही हम यहां से हटेंगे। इस दौरान सांसद के समर्थकों ने एसएसपी आवास के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया। साथ ही वहां एसएसपी लव कुमार की नेम प्लेट भी तोड़ दी। बताते चले कि सहारनपुर में प्रशासन द्वारा परमिशन न दिए जाने के बाद भी भाजपा सांसद राघव लखन पाल ने अंबेडकर शोभायात्रा निकला। यह यात्रा जैसे ही गांव के खास समुदाय के इलाके में पहुंची वहां पथराव शुरू हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी शफकत कमाल व एसएसपी लव कुमार भी मौके पर पहुंच गए है। प्रशासन का कहना है कि यहां पर शोभा यात्रा निकलने पर प्रतिबंध है। उसके बाद भी यहां से शोभा यात्रा निकाला गया। दरअसल, बीजेपी इस बार डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर जगह-जगह शोभायात्राएं निकाल रही है। सड़क दूधली में गुरुवार को शोभायात्रा निकाली जा रही थी। दोपहर में दूसरे संप्रदाय के लोगों ने इस पर एतराज जताया और शोत्रायात्रा नहीं निकालने देने का ऐलान कर दिया। इधर, बीजेपी शोभायात्रा निकालने पर अड़ी थी। दोनों संप्रदायों के बीच टकराव की नौबत आ गई। इसी दौरान पथराव शुरू हो गया। इससे वहां भगदड़ मच गई। हिंसा पर उतारू भीड़ ने कई वाहन तोड़ डाले। सड़क पर पत्थर ही पत्थर नजर आने लगे। बीजेपी का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने फायरिंग भी की। शोभायात्रा के साथ काफी संख्या में पुलिस बल था, बावजूद वह स्थिति पर काबू नहीं पा सका। सूचना पर कमिश्नर, जिलाधिकारी और एसएसपी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। सांसद राघवलखनपाल और देवबंद विधायक ब्रजेश सिंह भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्ष अपनी-अपनी जिद पर अड़े थे। थोड़ी देर रुककर शोभायात्रा दोबारा निकालने की तैयारी की गई तो फिर पथराव शुरू हो गया। इस बार हुए पथराव में कमिश्नर की गाड़ी क्षतिग्रसत हो गई। हिंसा पर उतारू भीड़ ने कई दुकानों में आग लगा दी। हालांकि इन पर तत्काल ही काबू पा लिया गया है। दोपहर समाचार लिखे जाने तक रुक-रुककर पथराव हो रहा था और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी।
No comments:
Post a Comment