Thursday, April 20, 2017

गोंडा : सूचना न देने पर 45 विभागों को नोटिस गोंडा से सुभाष सिंह की रिपोर्ट

  

 ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो गोंडा
  पंचायत एंव नगरीय निकाय चुनाव के लिए मांगी गई सूचना न दिये पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के 45 विभागों को नोटिस जारी किया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को जारी नोटिस में 21 अप्रैल तक कर्मचारियों की संख्या इलेक्शन स्टाफ डेपलायडमेंट के साफ्टवेयर पर अपलोड करने करने का निर्देश दिया है।
नगर पंचायत व नगर पालिका परिषदों के निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। बताया जाता है कि जुलाई माह तक नगर पंचायतों व नगर पालिका परिषदों का चुनाव संभावित है। इसके लिए आयोग चुनाव कराने वाली मशीनरी को दुरुस्त करने में लगी है।

कहां कितने कर्मचारी अधिकारी हैं, आयोग इसकी जानकारी मांग रहा है। माह भर पहले ही सभी विभाग के कर्मचारियों का ब्यौरा मांगा गया था। सभी विभागों को अपने-अपने विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का ब्यौरा आयोग के इलेक्शन स्टाफ डेपलायमेंट साफ्टवेयर पर ऑनलाइन फीड कराया जाना था।

अभी तक चिकित्साधिकारी कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, वन विभाग, मलेरिया अधिकारी कार्यालय, सैनिक एवं पुनर्वास कल्याण विभाग, सहायक निदेशक रेशम कार्यालय, जिला अभियोजन कार्यालय, उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम, राज्य कर्मचारी कल्याण निगम, जिला कुष्ठ अधिकारी कार्यालय, सीएचसी कार्यालय बेलसर व शिक्षा विभाग के कई ब्लॉक कार्यालयों की ओर से एक भी कर्मचारी की फीडिंग नहीं कराई गई।

जबकि अन्य विभागों की ओर से अभी पूरे कर्मचारियों की फीडिंग नहीं कराई गई है। विभागों की लापरवाही पर मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग को संदर्भित करने की चेतावनी दी है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...