टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी क्षेत्र की रामनगर पुलिस ने एक युवती के अपहरण के आरोपी युवक के पिता की जमकर पिटाई की गई। इसके बाद अधेड़ की पुलिस हिरासत में मौत हो गई।बताया जा रहा है कि मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के मधवापुर मजरे बल्लोपुर गांव निवासी बाबू यादव(55) के पुत्र लक्ष्मन रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती को दस दिन पूर्व भगा ले गया था। पुलिस ने इस मामले में लक्ष्मन के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की थी। दबाव बनाने के लिए पुलिस लक्ष्मन के पिता बाबू यादव को पूछताछ करने के लिए रविवार की दोपहर पकड़कर लाई थी। इस बीच पुलिस ने बाबू यादव की जमकर पिटाई की जिसके बाद रात करीब दस बजे उनकी मौत हो गई।इस घटना के बाद थाने के पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। मामले की जानकारी पर एसपी समेत सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बाबू यादव को सीएचसी रामनगर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद करीब 12 बजे रात में मृतक के परिवारीजनों को इस बात की सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसपी का कहना है कि इस मामले में जो भी पुलिस कर्मी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
No comments:
Post a Comment