ब्रेक न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: यूपी एटीएस ने 5 राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार सुबह 12 संदिग्ध ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया। इस ऑपरेशन में यूपी एटीएस ने बिजनौर से पांच, शामली से एक, मुजफ्फरनगर से एक, बिहार से एक, जालंधर से 2 और महाराष्ट्र से 2 युवकों को अरेस्ट किया। इसके साथ ही 6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बता दें कि इस ऑपरेशन में लोकल पुलिस शामिल नहीं थी। इन सभी को 12 लोगों को नोएडा ले जाया गया है। वहीं पूछताछ की जा रही है।
बिजनौर का नाजिम है मास्टर मांइड इस ऑपरेशन में बिजनौर के बढ़ापुर मस्जिद से एटीएस और एसटीएफ ने छापे मारकर 5 लोगों को पकड़ा है। इनमें कोतवाली देहात के गांव अकबराबाद निवासी मोहम्मद फैजान इमाम है और नगीना के गांव तुकमापुर निवासी मोहम्मद तनवीर मुअज्जम है। सूत्रों की माने तो बिजनौर का नाजिम अहमद इन सबका मास्टर माइंड है। ये एक अपार्टमेंट में रहकर धमाकों की प्लानिंग कर रहा था। इसकी यूपी के अलावा अन्य राज्यों में भी धमाके की योजना थी। नाजिम के एक अन्य साथी मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। नाजिम के कमरे में कई मोबाइल, आतंक से जुड़े साहित्य, दस्तावेज बरामद किए हैं। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने कहा कि अलग-अलग राज्यों से 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। चार लोगों के खिलाफ सबूत मिले हैं। बाकी लोगों से पूछताछ जारी है। ये लोग सेल्फ मोटिवेटेड हैं, किसी ग्रुप से इन्हें मदद नहीं मिली है। यह कार्रवाई बुधवार देर रात यूपी एटीएस की टीम ने पांच राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर की थी। यह गुरुवार सुबह तक चलती रही। बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में थे गौरतलब है कि, यूपी एटीएस को ये सूचना मिली थी कि आतंकवादी घटनाएँ करने के लिए एक गिरोह तैयार हो रहा है, जिसके कुछ अति-सक्रिय सदस्य अब नए सदस्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं। खुरासान मॉड्यूल के ये आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में थे। इसके बाद यूपी एटीएस ने स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस, सीआई सेल आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र एटीएस, पंजाब पुलिस, बिहार पुलिस के साथ मिलकर एक सयुंक्त टीम बनाई, जिसने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पकड़े गये लोगो में बिहार से एहतेश्याम, यूपी से मुफ्ती फैजान, जकीर, मुम्बई से नजीम और पंजाब के जालंधर से मुजम्मिल शामिल है। जानकारी के अनुसार, पकड़े गए संदिग्धों में से चार पर मुकदमा चलेगा। वहीं, एटीएस 8 लोगों की काउंसिलिंग कराएगी। काउंसिलिंग के बाद 8 युवकों को छोड़ा जाएगा। इस दौरान सभी युवकों पर वक्त-वक्त पर नजर रखा जाएगा। एटीएस ने इन सभी के परिवार वालों को सूचना दे दी है। पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र के मुंबई, हरियाणा के लुधियाना, बिहार के नरकटियागंज और यूपी के बिजनौर, मुजफ्फरनगर में आतंकियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की। वहां से कई संदिग्धों को हिरासत में लिया। सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। बताते चले कि यूपी में आईएसआईएस खोरासान मॉड्यूल के सामने आने के बाद एजेंसियों को वेस्ट यूपी के कुछ इलाकों में अन्य मॉड्यूल के सक्रिय होने की खबर मिली थी। इसके बाद यूपी समेत कई राज्यों की एजेंसियों को अलर्ट किया गया था। पिछले दिनों हापुड़ और लखीमपुर खीरी में 'लो इंटेसिटी ब्लास्ट' होने और ट्रेनों के पटरी से उतरने की घटनाओं के बाद यूपीएटीएस ने इलाके में अपनी सक्रियता बढ़ा दी थी।
No comments:
Post a Comment