Monday, April 17, 2017

13.5 करोड़ की डकैती का मास्टर माइंड गिरफ्तार, बताया क्यों मारा था बड़ा हाथ

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ चौक के मुकुंद ज्वैलर्स पर धावा बोलकर 40 किलो सोना समेत 13.5 करोड़ की डकैती के मास्टर माइंड को एसटीएफ ने रविवार दोपहर चिनहट इलाके से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से सिर्फ 85 ग्राम सोना बरामद हुआ।हत्थे चढ़े डकैत पर 12 हजार का इनाम घोषित था। वारदात में शामिल सभी नौ बदमाश सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं, लेकिन सोने के गहनों से भरे बैग की गुत्थी नहीं सुलझी है। डकैती में घायल व्यापारी ने 25-30 किलो गहनों की सूची पुलिस को सौंपी थी।
lucknow chowk dacoity mastermind arrested by stf in lucknow

पुलिस व एसटीएफ नौ किलो सोना बरामद कर सकी है। एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक के मुताबिक, इंस्पेक्टर विनय गौतम की टीम ने सटीक सूचना पर चिनहट इलाके में बीबीडी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास घेराबंदी करके मुकुंद ज्वैलर्स की डकैती के मास्टर माइंड राहुल दीक्षित को गिरफ्तार किया है।

सीतापुर के सिधौली थाने के गांव बाड़ी निवासी राहुल के कब्जे से 85 ग्राम सोना बरामद हुआ। उसने कुबूला कि सिधौली के ही विनय शुक्ला के साथ मिलकर 5 मार्च को मुकुंद ज्वैलर्स पर डकैती डाली थी। विनय ने चौक में रहने वाले अपने साथी विनीत रस्तोगी व वत्सल से रेकी कराई थी।इसके साथ अमेठी के अभय सिंह उर्फ विपिन, शानू उर्फ शान मोहम्मद, लालगंज रायबरेली के हरविलास, राजबहादुर, आशीष सिंह के साथ मिलकर वारदात अंजाम दी थी। वह विनय शुक्ला के साथ पीजीआई क्षेत्र में वृंदावन कॉलोनी में किराए पर रहता था। 
राहुल ने कुबूला कि सीतापुर व बाराबंकी में उसके खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज थे। लूट, डकैती, हत्या व अपहरण के केस शामिल हैं। उसने व विनय ने बड़ा हाथ मारकर लाइफ सेटल करने की योजना बनाई। मोटी रकम लेकर दिल्ली या मुंबई में बसने का इरादा था।
वारदात अंजाम देने के बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मुंबई की सैर करता रहा। जेब खाली हो गई तो एक स्थान पर छिपाए डकैती के गहने लेने आया था।  मुकुंद ज्वैलर्स के मालिक प्रवीण कुमार रस्तोगी के मुनीम ने वारदात के तुरंत बाद 40 किलो सोना समेत 13.5 करोड़ की डकैती की जानकारी दी थी।
घायल प्रवीण ने हफ्ता भर बाद पुलिस को डकैती में गए माल की सूची सौंपी। उन्होंने 25-30 किलो सोना और 1.80 लाख की नकदी का जिक्र किया। आईजी जोन की पहल पर पुलिस ने डकैतों की धरपकड़ शुरू की।पता चला कि नौ बदमाशों ने वारदात अंजाम दी थी और करीब दो-दो किलो सोना प्रत्येक के हिस्से में आया। डकैतों ने विनय व राहुल पर गहनों से भरा बैग गायब करने का आरोप लगाया। विनय 27 मार्च को एसटीएफ के हत्थे चढ़ा। गहनों के बैग का राज नहीं उगला।
अब राहुल दीक्षित ने भी गहनों से भरे बैग के सवाल पर चुप्पी साध ली। नौ डकैतों में सात को पुलिस-एसटीएफ ने गिरफ्तार किया, जबकि शान मोहम्मद बाराबंकी में हाजिर हुआ और आशीष सिंह ठाकुरगंज  के एक मुकदमे में जेल चला गया।
इस तरह मुकुंद ज्वैलर्स में डकैती के सभी बदमाश सलाखों के पीछे हैं और सिर्फ नौ किलो सोना बरामद हुआ है।  चौक कोतवाली के एसएसआई पंकज सिंह ने बताया कि डकैतों द्वारा 17-18 किलो सोना बटोर ले जाने का संदेह है। इसमें से नौ किलो बरामद हो चुका है।
आशीष सिंह व शान मोहम्मद का पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर डकैती में उनके हिस्से का सोना बरामद करने की कोशिश की जाएगी। इसके अलावा सोने के गहनों से भरे बैग की गुत्थी सुलझाने के लिए विनय, राहुल व आशीष सिंह का आमना-सामना कराया जाएगा। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...