Thursday, April 20, 2017

सत्ता के नशे में चूर बीजेपी विधायक ने टोल कर्मियों को पीटा


सत्ता के नशे में चूर बीजेपी विधायक ने टोल कर्मियों को पीटा, देखें VIDEO
ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो 
बरेली: यूपी में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद बीजेपी विधायकों पर सत्‍ता का नशा ऐसा चढ़ा है कि वे कानून को हाथ में लेने से भी नही चूक रहे हैं। सोशल  मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी विधायक महेंद्र यादव  टोल प्‍लाजा पर टोलकर्मी से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद-बरेली नेशनल हाइवे 24 पर बने फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर बीजेपी विधायक ने टोल कर्मियों से मारपीट की और बैरियर हटाकर बगैर टैक्स चुकाए सारे वाहन ले गए। पीड़ितों ने फतेहगंज पश्चिमी थाने में तहरीर भी दी लेकिन सत्ता के दबाव में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।  वीडियो में दिख रहा है कि दिल्ली की तरफ से सीतापुर के विधायक महेंद्र यादव काफिला आता है। जब टोलकर्मी टैक्स के रुपए मांगते हैं तो विधायक के समर्थक टोल कर्मियों से भिड़ जाते हैं। कुछ देर बाद विधायक भी गाड़ी से उतर कर आते हैं और टोल कर्मियों को पीटने लगते हैं। जिसके बाद बैरियर उखाड़ कर फेंक देते हैं, जिसके बाद विधायक के काफिले के सारे वाहन बगैर टैक्स चुकता करे चले जाते हैं। 


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...