Wednesday, April 19, 2017

महराजगंज : शराब पीने के लिये मना किया तो........

husband killed his wife in jungle

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। रोज-रोज शराब पीने की आदत पर पत्नी का टोकना एक शख्स को इस कदर नागवार गुजरा कि जंगल में ले जाकर पेड़ की डाली से पीटकर उसकी जान ले ली। हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के जंगल फर्जंदली स्थित ससुराल में रह रहे सिसवां अमहवां के मूल निवासी बुद्धू के घर की है। बताते हैं कि पैतृक संपत्ति बेचकर बुद्धू ने पत्नी शकुंतला के साथ सुसराल में रहना शुरू कर दिया था और बिकी संपत्ति से हासिल धनराशि से घर का खर्च चला रहा था।

कई महीने से शराब पीकर घर आने की आदत देख पत्नी ने टोकना और समझाना शुरू किया तो वह झगड़ने लगता था। सोमवार रात भी इन्हीं हालात में दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। आरोप है कि शराब पर टोकाटाकी से नाराज बुद्धू मंगलवार सुबह किसी बहाने से पत्नी को साइकिल पर बैठाकर जंगल की तरफ ले गया। अकेला माहौल मिलते ही पेड़ की मोटी डाल से पीट कर उसे मार डाला।

शव झाड़ी में छिपाकर दोपहर करीब 2 बजे घर पहुंचा तो बेटे ने मां के बारे पूछा। इस पर जवाब दिया, जाओ जंगल में तुम्हारी मां की लाश पड़ी है। बदहवासी के बीच बेटा मां के शव तक पहुंचा। जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी बुद्धू को गिरफ्तार कर लिया।  सदर कोतवाल श्रीकांत ने बताया कि पूछताछ में बुद्धू ने पत्नी की हत्या करने तक की पूरी कहानी बयां की है। ग्राम चौकीदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...