लखनऊ. मुसलमानों की 'अजान' को लेकर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के ट्वीट के बाद सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने भी विवादित बयान दिया है। आजम ने सोनू निगम को जवाब देते हुए कहा है 'नाचने गाने वालों को ऐसी जगहों पर नहीं रहना चाहिए।' आजम खान अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। राम मंदिर मुद्दे की बात हो या फिर कॉमन सिविल कोड की बात हो, आजम खान विवादित बयान देने से कतई नहीं चूकते हैं। सोनू निगम के ट्वीट का जवाब देते हुए आजम ने कहा है 'जहां भजन, गुरुवाणी, अजान हो, वहां सोनू को नहीं रहना चाहिए। उन्हें अपना घर बदल लेना चाहिए। उन्हें ऐसी जगह रहना चाहिए, जहां वो अच्छे से रियाज कर सकें।
तीन तलाके के मुद्दे पर भी आजम खान ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दो टूक जवाब दिया। आजम ने कहा कि सती प्रथा जैसे मुद्दों पर मैंने और हमारे उलेमा ने कभी कुछ नहीं कहा। जब हम हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं तो उन्हें भी हमारे मुद्दों में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है। आजम खान ने सीएम योगी से कहा कि ये हमारा काम है और इसे हम पर ही छोड़ दिया जाए
No comments:
Post a Comment