Monday, April 17, 2017

महराजगंज : इंदिरा आवास के आवंटन में धांधली महिलाओं का प्रदर्शन

Rigged allotment of Indira Housing
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज क्षेत्र के मानिक तालाब गांव में 34 आवास के आवंटन में दर्जन भर से अधिक आवास प्रधान, रोजगार सेवक व क्षेत्र पंचायत सदस्य के परिवार में तो बाकी उनके चहेतों को आवंटित होने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आवंटन में पात्रता को दरकिनार करने का आरोप है। लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मानिक तालाब निवासी फूलदार पासवान के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने गांव के प्रधान, बीडीसी, सचिव व रोजगार सेवक के कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है।  उनका कहना है कि वर्ष 2015-16 में आवंटित करीब तीन दर्जन आवास में एक भी आवास धरातल पर नहीं है। तो प्रस्तावित सूची में प्रधान के परिवार में  एक दर्जन आवास आवंटन प्रस्तावित है। तो वहीं गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य के परिवार वह रोजगार सेवक के परिवार से भी कई नाम प्रस्तावित है। इतना ही नही शेष नामों में भी पात्रता को दरकिनार कर अपने चहेतों का ही ख्याल किया गया है। डीएम वह मुख्यमंत्री को लिखे शिकायत पत्र में रोजगार सेवक के पास पक्का मकान होने के बाद भी आवास आवंटित करने की बात कही गई है। यहां के आवास का मामला पहले भी तहसील में डीएम के सामने आ चुका है। जिस मामले में डीडीओ राधेश्याम द्वारा जांच में शिकायत सही भी पाई गई। 
प्रधान प्रतिनिधि भोला ने कहा कि आवास को लेकर सभी अनियमितता पूर्व प्रधान के कार्यकाल में किया गया है। केवल राजनीतिक द्वेष वश मामले को तूल दिया जा रहा है। मेरे कार्यकाल में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। 
प्रधान, बीडीसी व रोजगार सेवक के परिवार में दर्जन भर से अधिक आवास आवंटित करना व प्रस्तावित करना गलत है। जो घोर अनियमितता के दायरे में है। जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।      
राम निवास सीडीओ महराजगंज

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...