ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. गैंगरेप और यौनशोषण के आरोप में फरार चल रहे परिवहन मंत्री व अमेठी से विधानसभा प्रत्याशी गायत्री प्रसाद प्रजापति और छह अन्य आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारन्ट जारी हो गया है. मामले में लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है. साथ ही चार जगहों पर छापेमारी भी की गई है. वहीं, गायत्री की देश छोड़कर भागने की आशंका को ध्यान में रखते हुए चार सप्ताह के लिए उसका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया. एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि अगर गायत्री प्रजापति पकड़ में नहीं आते हैं तो उनकी सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए नियमानुसार कोर्ट से अनुमति भी ली जाएगी. बता दें कि गायत्री के खिलाफ लखनऊ के गौतम पल्ली थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. बाद में गैंगरेप पीड़िता का बयान भी दर्ज किया गया था.
No comments:
Post a Comment