Wednesday, March 1, 2017

भाजपा से ब्‍याज सहित बदला लेने का समय आ गया है: मायावती

BJP से ब्‍याज सहित बदला लेने का समय आ गया है: मायावती
ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो
 सोनभद्र. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को सोनभद्र के रोबर्ट्सगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा.  उन्होंने कहा कि अब बीजेपी से ब्याज सहित बदला लेने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को केंद्र में सरकार बनाए हुए पौने तीन साल से भी अधिक हो गए हैँ, लेकिन अभी तक पीएम मोदी ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए है. वहीं, नोटबंदी से करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए. उन्होंने कहा कि बिना किसी तैयारी के यह नोटबंदी सरकार ने की थी. नोटबंदी से कितना कालाधन धन देश में आया है, यह सरकार ने अभी तक नहीं बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है. बीजेपी शासित राज्यों में आरक्षण खत्म करने की साजिश हो रही है. मायावती ने रैली में समाजवादी पार्टी की सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कई योजनाएं सपा हमारी ही चला रही है. बस कुछ के नाम बदल दिए गए हैं.   जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने जनता से वादा किया कि बसपा की सारकार बनने पर गरीबों को सरकारी जमीनों के पट्टे दिए जाएंगे. साथ ही प्रदेश की जनता को कानून राज दिया जाएगा.


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...