ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. सोमवार को यूपी में चल रहे मतदान के पांचवे चरण में कुछ छिटपुट घटनाए देखें को मिली. अमेठी के जामो में मतदान स्थल के पास कुछ लोग पैसा बांट रहे थे. पुलिस ने सूचना मिलते ही पैसा बाटने वाले लोग को पकड़ लिया. पकड़े गए लोगों में एक प्रत्याशी का भतीजा भी शामिल है. व अन्य को थाने लाया गया. इससे पहले फैजाबाद में मंत्री तथा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के वाहन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. इस मामले में इनायतनगर थाना क्षेत्र में भाजपा के नौ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं. आज के इस हमले में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गोरखनाथ के कार्यकर्ताओं पर मर पीट करने का आरोप है.
No comments:
Post a Comment