Wednesday, March 1, 2017

कब मर जाएं कोई भरोसा नहीं':और जाने क्या कहा मोदी ने महराजगंज से रामबहादुर की रिपोर्ट

अखिलेश सरकार की वेबसाइट कहती है
टीम ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो 
महाराजगंज. यूपी विधनसभा चुनाव के छठे चरण के चुनाव-प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महाराजगंज में रैली को संबोधित किया। यहां लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सीएम अखिलेश यादव और अखिलेश सरकार की जमकर खिंचाई की। पीएम मोदी ने कहा 'जब मैं कुछ बोलता हूं तो अखिलेश यादव बुरा मान जाते हैं।' पीएम मोदी ने कहा कि मेरी बात का बुरा मानते हैं, ये तो ठीक है, लेकिन अपनी बात को तो अखिलेश मानेंगे, या फिर इससे भी बुरा मान जाएंगे।  अखिलेश सरकार की बेवसाइट बता रही है सच पीएम मोदी ने कहा कि अखिलेश सरकार की वेबसाइट www.gov.in बिल्‍कुल सच बोलती है। यूपी सरकार की इस आधिकारिक वेबसाइट में कहा गया है कि 'यूपी में जिंदगी छोटी है, कब मर जाएं कोई भरोसा नहीं है।' अगर सरकार ही ऐसी बात करेगी तो जनता कैसे खुश रहेगी। पीएम मोदी ने कहा कि अखिलेश मेरी बातों का बुरा मान रहे थे, लेकिन अब क्‍या करेंगे। मुझे पता है इन आंकड़ों को देने के बाद आज ही अखिलेश यादव कई अफसरों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।  यूपी की हालत अफ्रीका के सहारा जैसी है पीएम मोदी ने कहा यूपी सरकार की इस आधिकारिक वेबसाइट पर एक और चौंकाने वाली बात लिखी है। लिखा है 'उत्‍तर प्रदेश की हालत अफ्रीका के सहारा मरुस्‍थल जैसी है।' जो सरकार ऐसी बातें आधिकारिक वेबसाइट पर लिखी हो, वह जनता और प्रदेश का क्‍या विकास करेगी। पीएम मोदी ने कहा कि अखिलेश सरकार ने जनता को सिर्फ परेशानी दी है और अब 11 मार्च को हिसाब देना होगा। ये गठबंधन बर्बाद करने वाला है पीएम मोदी ने इशारों में कहा कि कांग्रेस ने देश को बर्बाद किया। सपा ने उत्‍तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया। अब ये दोनों बर्बाद करने वाले मिल गए हैं। अब आप ही सोच लीजिए कि ये दोनों मिलकर यूपी का विकास करेंगे या फिर बर्बाद।


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...