Wednesday, March 1, 2017

नोटबंदी के लिए किस गधे से ली प्रेरणा ,आजम खां का पीएम पर तंज

आजम खां

यूपी के चंदौली में समाजवादी पार्टी नेता आजम खां ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. आजम ने पीएम के गधे वाले बयान पर तंज कसा और कहा कि गधे से भी भला कोई प्रेरणा लेता है. आजम खां यहीं नहीं रुके. उन्होंने ये भी कहा कि मोदी जी बताओ नोटबंदी के लिए किस गधे से प्ररेणा ली थी.
'साक्षी महाराज ब्रश नहीं करता'
आजम खां ने अपने भाषण में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को भी आड़े हाथों लिया. आजम ने कहा कि साक्षी के मुंह में पायरिया है, वह कभी ब्रश नहीं करता. आजम ने कहा कि साक्षी महाराज से पांच मीटर दूर रहने पर भी ये पता चल जाता है.
'कब्रिस्तान पर होते थे झगड़े'
आजम खां ने यूपी में कब्रिस्तानों के निर्माण पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान को लेकर अक्सर झगड़े होते थे, इसलिए चारदीवारी कराई. आजम ने कहा- हमने श्मशान नहीं अंत्येष्टि स्थल बनाएं.
'बिजली का तार छू लें योगी'
आजम खां ने बिजली के मसले पर बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी. आजम ने कहा- सच्चे योगी हो तो बिजली का तार छूकर देख लीजिए. उन्होंने कहा कि योगी जी तार छूने पर अगर कोई असर नहीं हुआ तो हम नतमस्तक हो जाएंगे और मान लेंगे कि सच्चे योगी हो.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...