ब्रेक न्यूज ब्यूरो
मऊ: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को पहली बार मऊ में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। जनसभा में आई भीड़ देखकर गदगद पीएम मोदी ने कहा कि अब सब लोगों ने मान लिया है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और उनकी सहयोगी पार्टी की सरकार बन जायेगी। पीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी चुनाव में अपनी हार के डर के कारण कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गयी। पीएम मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा पार्टी जीतने के लिए प्रयास करें यह उनका हक है, लेकिन सपा और बसपा दोनों को तीसरे दौर के बाद पक्का पता लगा कि अब वह नहीं जीतेंगे, अब उन्होंने नई तरकीब निकाली है कि हम हारें तो हारें लेकिन किसी को बहुमत नहीं मिलना चाहिए. बसपा, सपा को कहना चाहता हूं कि बीजेपी को हराने के लिए कितना भी प्रयास कीजिये लेकिन यूपी को बर्बाद मत कीजिये। चुनाव घोषित होने के बाद समाजवादी पार्टी कांग्रेस की गोद में जाकर बैठे, डूबती हुई नाव में बैठ गये। शुरू में अखबार में फोटो छपवाकर खुश हो रहे थे। जब गठबंधन करके निकले तो दो-तिहाई बहुमत की बाते करते थे, पहले दौर के मतदान के बाद कुछ लोगों ने प्रचार में आने से मना किया, दो-तिहाई के बाद सभी हाथ जोड़ कर कहने लगे कि एक बार और अवसर दीजिए। अपने इलाके में भी इनकी पिटाई हो गई। इस चुनाव में बुआ और भतीजा के मेल नहीं बैठ रहा है।
No comments:
Post a Comment