ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शनिवार को पूरा हो गया. इस चरण में सात जिलों की 49 सीटों पर वोटिंग हुई. मतदान लगभग 57.03 प्रतिशत रहा. गोरखपुर में 56 प्रतिशत, मऊ में 59 प्रतिशत, कुशीनगर में 59.3 प्रतिशत और आजमगढ़ में 56 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीँ बलिया में 57.16 प्रतिशत, देवरिया में 58 प्रतिशत और महाराजगंज में शाम पांच बजे तक 62 प्रतिशत मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि 2007 माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान पर अपनी पैनी नजर रख रहे थे. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 48 सामान्य ऑब्जर्वर तैनात किए गए थे. वहीँ मतदान की निगरानी के लिए 667 डिजिटल कैमरे व 1081 वीडियो कैमरे लगाए गए थे. बता दें कि इस चरण में 2146 मतदान केंद्रों को चुनाव आयोग द्वारा संवेदनशील घोषित किया गया था. यहां भारी संख्या में सीपीएमएफ लगाई गई. इन केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई गई. उल्लेखनीय है कि छठे चरण में सबसे अधिक 23 प्रत्याशी गोरखपुर नगर सीट पर और सबसे कम सात-सात प्रत्याशी आजमगढ़ व मऊ की मुहम्मदाबाद गोहना सीट पर हैं.
No comments:
Post a Comment