Saturday, March 4, 2017

लखीमपुर खीरी में नफरत फैलाने वाले गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी में नफरत फैलाने वाले गिरफ्तार
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
  लखनऊ. लखीमपुर खीरी जिले में व्हाट्सएप पर लड़कियों और औरतों के साथ देवी-देवताओं के प्रति अत्यधिक नफरत और अश्लीलता फैलाने वाले वीडियो बनाकर उसे वायरल करने और उसके ज़रिये शहर की फिज़ा को आग में झोंकने वाले युवकों को तलाशकर पुलिस ने जेल भेज दिया है. पहली मार्च को थाना कोतवाली पर शिवांगपुरी निवासी मोहल्ला शास्त्रीनगर ने इस सम्बन्ध में पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने इस सम्बन्ध में मुक़दमा संख्या 343/17 धारा 66ए(2), 66डी(2), 66डी(4) आईटी एक्ट वर्ष 2008 व 295क/193क भादंवि पंजीकृत कराया. विवेचना से तथ्य के आधार पर धारा 67 व 66ए आईटी एक्ट वर्ष 2000 व 505(2) भादंवि को तरमीम किया गया. जिसमें नामित अभियुक्त माज़ अहमद व प्रकाश में आये उसके साथी फैजल खॉ थाना धौरहरा जनपद खीरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.  2 मार्च को प्रश्नगत प्रकरण में बाजार बन्द कराने के दौरान रेमण्ड शोरूम के पास रवि व सचिन को गोली लगी, जिसके संबंध में अमित कुमार मिश्र पुत्र अवधेश कुमार निवासी जानकीपुरम, लखनऊ की तहरीर पर मुक़दमा संख्या 347/17 धारा 147/148/149/307 /504 भादंवि बनाम नसीम रेमण्ड शोरूम का मालिक आदि 7-8 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया. रवि पुत्र प्रियम विश्वकर्मा निवासी राजापुर थाना कोतवाली सदर को हाथ में एवं सचिन पुत्र राम सनेही निवासी बल्देवनगर, कोतवाली सदर को पेट में गोली लगी थी. जिसमें से सचिन को जिला अस्पताल, खीरी से प्राथमिक चिकित्सा के पश्चात् बेहतर उपचार हेतु लखनऊ रेफर किया गया. शान्ति व्यवस्था भंग होने की आशंका में विनोद गुप्पा, मनीष, सचिन, व नसीम को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद खीरी के अतिरिक्त जनपद सीतापुर व लखनऊ से पुलिस बल एवं एक कम्पनी पीएसी लगायी गयी है तथा अफवाहों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में इण्टरनेट सेवायें अस्थायी रूप से प्रतिबन्धित की गयी. जनपदीय पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शान्ति समिति की बैठक की गयी. जिसमें दोनों पक्षों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपील की गयी


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...