ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है और नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं. इसी बीच सपा के मंत्री यासर साह की बहन अलवीरा शाह ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद सियासी तूफ़ान खड़ा हो सकता है. अलवीरा का आरोप है कि सपा के बटन को दबाने पर बीजेपी को मशीन वोट दे रही है. उनके इस बयान के बाद लोगों में एकबार फिर संशय पैदा हो गया है कि कहीं ईवीएम मशीन में सच में कोई गड़बड़ी तो नहीं. हालाँकि चुनाव आयोग ने सपा मंत्री की बहन कि शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की अफवाहे सामने आ चुकी है कि चाहे जो बटन दबाओं वोट सिर्फ कमल को पड़ेगा. वहीँ पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें बताया गया था कि ईवीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करना कोई मुश्किल बात नहीं है.
/
No comments:
Post a Comment