Friday, November 10, 2017

आखिर क्यों किया विद्या बालन ने ट्रेजडी क्वीन का किरदार करने से मना

Image result for image hot vidya balan
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
न्यूज़ ब्यूरो मुंबई . बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस विद्या बालन आज जो भी कुछ है अपनी दमदार एक्टिंग के चलते है. विद्या खुद को किरदार में पूरी तरह से उतार लेती है. यही वजह है उन्हें हर तरफ के किरदार को निभाने के लिए ऑफर मिलते है. हालही में विद्या बालन ने ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी का किरदार निभाने से मना कर दिया है.विद्या को मीना कुमारी की बायोपिक फिल्‍म ऑफर हुई थी.फिल्‍म को लेकर विद्या उत्‍साहित भी थीं लेकिन किन्‍हीं कारणों से उन्‍होंने इस फिल्‍म में काम करने से मना कर दिया है.अब यह फिल्‍म कंगना रनौत की झोली में आ गिरी है.तिग्‍मांशु धूलिया, मीना कुमारी की बायोपिक फिल्‍म बनाने जा रहे हैं. मीना कुमारी के लिए उन्‍होंने विद्या बालन को चुना था लेकिन उन्‍होंने इस फिल्‍म में काम करने से मना कर दिया. विद्या बालन ने कहा,"मुझे मीना कुमारी बेहद पसंद है, लेकिन मैं यह फिल्‍म नहीं कर रही हूं. मैं नहीं चाहती कि डायरेक्‍टर फिल्‍म को इस आधार पर बनाये कि 'सब तो देखेंगे ही'.' मैं उस बायोपिक फिल्‍म में काम करना चाहती हूँ. जिस किरदार से लोग जुड़ें और उस किरदार को प्‍यार करते हों./


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...