Sunday, November 5, 2017

गोरखपुर : पुलिस लाइन में लुटेरों ने किया गर्भवती पर हमला

पुलिस लाइन में लुटेरों ने किया गर्भवती पर हमला!
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
गोरखपुर. शहर की यह वजह जगह है, जहां रहने वालों के कंधों पर पूरे जिले की सुरक्षा का जिम्मा है. लेकिन, बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस के गढ़ में जाकर वारदात अंजाम देने से जरा भी नहीं हिचक रहे हैं. जी हां, शनिवार रात ऐसे ही दुस्साहसी बदमाशों ने चेन लूट के इरादे से पुलिस लाइन में एक गर्भवती महिला पर हमला कर फरार हो गए. मामला कैंट थाना स्थित पुलिस लाइन का है. शनिवार रात को बदमाश यहां दाखिल हुए. बेखौफ बदमाश चोरी के इरादे से घात लगाकर घूम रहे थे. इसी दौरान मकान नंबर एन—117 में रहने वाले सिपाही की बहू रिया शौचालय जाने के लिए उठी. पास ही मौजूद बदमाशों ने इस गर्भवती महिला के गले से चेन लूटने के इरादे से अपना पैंतरा चला. चेन झपट रहे बदमाशों का रिया ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया. बहस के दौरान हुआ हंगामा रिया ने जब शोर मचाना शुरू किया तो बदमाश पकड़े जाने के डर से भाग खड़े हुए. पुलिस लाइन जैसी सुरक्षित जगह पर ऐसी वारदात से लोग काफी डर गए. हालांकि पुलिस लाइन में ऐसी वारदात हुई है, इसलिए कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. एक ओर पुलिस लाइन में हुई इस वारदात से पुलिसकर्मियों के परिवार दशहत में हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.इसके बावजूद पुलिस लाइन में हुई इस दुस्साहसिक घटना के बाद यह तय हो गया है कि लोगों के घरों की सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाली पुलिस का अपना ही गढ़ सुरक्षित नहीं है. लोगों को बेहतर माहौल देने का दावा करने वाली पुलिस वालों के अपने ही परिवार दहशत में जी रहे हैं.


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...