टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. प्रदेश की तमाम इमारतों पर भगवा रंग चढ़ाने वाली योगी सरकार में बसपाई रंग भी चटक होगा. प्रदेश के सभी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक की कमान संभालने वाले यूपी पुलिसकर्मी नीली पैंट और नीली कैप में जल्द नजर आएंगे. सूबे के डीजीपी ने बकायदा इस बाबत आदेश भी जारी किया है.
प्रदेश में बसपा सरकार बनते ही प्रदेश में सरकारी इमारतों आदि पर नीली कलई चढ़ाई गई थी. रोडवेज बसों से लेकर ट्रैफिक पुलिस की वर्दी तक नीले कलेवर में नजर आने लगी थी. नीली पैंट और नीली कैप के साथ प्रदेश की ट्रैफिक पुलिस बसपा के शासन में दिखी. मायावती की सत्ता पलटते ही अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार ने ट्रैफिक पुलिस की ड्रेस से नीली पैंट और कैप हटा दी. खाकी पैंट और कैप के साथ सफेद कमीज में ट्रैफिक पुलिस प्रदेश के यातायात को संभालती रही. प्रदेश से समाजवादी सरकार की विदाई हो चुकी है, इसलिए सत्ता के रीति-रिवाजों के मुताबिक पुलिस की वर्दी एक बार फिर बदलने की रस्म पूरी करने की तैयारी कर ली गई है. डीजीपी सुलखान सिंह ने एक दिसंबर से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को उसी बसपाई रंग की पैंट और कैप पहनने का आदेश जारी किया है. डीजीपी ने वर्दी बदलने के इस आदेश के पीछे दलील दी है कि ये फैसला इसलिए लिया गया जिससे ट्रैफ़िक पुलिसवालों की अलग पहचान बने. उन्होंने यह भी कहा कि कमीज का रंग पहले की ही तरह सफेद ही रहेगा.इन दिनों योगी सरकार प्रदेश में भगवा रंग चटक करने की मुहिम में जुटी हुई है. इमारतों से लेकर सरकारी कार्यालयों में इस्तेमाल तौलिये, परदे, डायरी, कैलेंडर से लेकर वेबसाइट तक पर भगवा रंग चढ़ा हुआ है.
No comments:
Post a Comment