Friday, November 10, 2017

इस प्रत्याशी ने प्रदूषण रोकने का अपनाया अनोखा तरीका, गधे पर बैठकर नामांकन कराने पहुंचा ये प्रत्याशी

प्रदूषण रोकने का अनोखा तरीका, गधे पर बैठकर नामांकन कराने पहुंचा ये प्रत्याशी
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
चंदौली. इन दिनों धुंध ने पूरे यूपी को घेर रखा है. जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसका एक बड़ा उदाहरण हाल ही में मुगलसराय से सामने आया है. जहां निकाय चुनाव में जिले की एक मात्र नगर पालिका मुगलसराय की सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया. जिसमें राष्ट्रीय लोक दल के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में सजीवन लाल गधे पर सवार हो कर नामांकन करने पहुंचा. जानकारी के मुताबिक गधे की सवारी करने वाले प्रत्याशी का कहना था कि इस समय जो बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों को इतनी सारी दिकत्तों का सामना करना पड़ रहा है इसी के चलते उन्होंने गधे की सवारी करने का निर्णय लिया है. उनका कहना है कि जिस समुदाय से वो जुड़े हैं उसमें लोग रोज गधे की सवारी करते हैं. उन्होंने कहा कि सभी प्रदूषण को कम करने के लिए आए दिन वादें करते रहते हैं लेकिन किसी ने इसकी पहल नहीं की थी. 
सजीवन लाल कहते है कि इस बिरादरी के होने के कारण होने वाले प्रदूषण को रोक कर इस समाज को प्रदूषण रहित रखने के लिए वाहन का प्रयोग किया था. जिसपर पुलिस ने उन्हें यह कह कर बीच रस्ते में ही रोक दिया कि परमिशन लेनी होती है. गधे पर सवार होकर नामांकन के लिए आए सजीवन लाल कहते हैं कि उन्हें रोककर उसी जगह नामांकन वाले क्ष्रेत्र पर प्रदूषण वाले सभी वाहन जाने कि इजाजत थी लेकिन गधे पर सवार होकर प्रदूषण को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने आए सजीवन को बीच रस्ते ही रोक दिया गया. 


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...