टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा। करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अपनी ड्यूटी पूरी कर लौट रही एक स्टाफ नर्स से बदमाशों ने शनिवार को दिन दहाड़े असलहे के बल पर 50 हजार रुपये लूट लिए और भाग निकले। ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली नगर क्षेत्र की रहने वाली रीता सिंह करनैलगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ नर्स के पद पर तैनात है। शनिवार को वह अपनी ड्यूटी पर गई थी। रीता के मुताबिक डयूटी खत्म होने के बाद वह बाजार में खरीददारी करने के लिए जा रही थी।
रीता ने बताया कि वह मौर्य नगर चौराहे पर चित्रगुुप्त स्कूल के सामने पहुंची ही थी कि स्कूल के सामने एक वाहन की आड़ में खड़े दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक दोनों ने उसपर असलहा तान दिया जिससे वह घबरा गई।
इसी बीच दोनो बदमाशों ने उसके हाथ से बैग छीन लिया और भाग निकले। रीता के मुताबिक बैग में 50 हजार रुपये थे जो वह जेवर खरीदने के लिए लेकर आई थी। रीता ने इसकी सूचना कोतवाली करनैलगंज पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मेले के कारण बदमाशों का सुराग नही लग सका।
रीता ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाल सदानन्द सिंह ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है क्योंकि जिस स्थान की घटना बताई जा रही है वहां काफी भीड़ रहती है। फिर भी मामले की छानबीन की जा रही है। लुटेरों के सुराग के लिए आसपास के दुकानों व स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है।
No comments:
Post a Comment