Sunday, November 5, 2017

अपने किरदार को लेकर विद्या ने बोली ये बात

Image result for image hot vidya balan
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मुंबई . बॉलीवुड में अपनी हॉटनेस से सभी का दिल जलने वाली उलाला एक्ट्रेस विद्या बालन के अभिनय की जितनी तारीफ की आए कम है. विद्या खुद को इस कदर किरदार में उतार लेती है कि लोगों की नजर उनसे हटती ही नही है. यही वजह है कि विद्या की ज्यादातर फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती है. विद्या का कहना है कि वह फिल्मों में अलग-अलग तरह का किरदार निभाना चाहती हैं और उन्हें ऐसा करने का अवसर मिला है.विद्या इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तुम्हारी सुलू' के प्रमोशन में व्यस्त है.विद्या ने कहा, "मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे प्रत्येक फिल्म में अलग-अलग भूमिकाएं निभाने का मौका मिला.मुझे लगता है कि कलाकार होने की यही सही परिभाषा है. " उन्होंने कहा, "मैं कलाकार के रूप में खुद को दोहराना नहीं चाहती और जब तक हमारे पास सुरेश त्रिवेणी जैसे लेखक हैं, तब मुझे लगता है कि मैं सही हूं क्योंकि अब तक किसी ने मुझे इस तरह के किरदार में देखने की कल्पना भी नहीं की होगी.सभी फिल्म निर्माताओं ने मुझे गंभीर किरदार दिए, लेकिन उन्होंने मुझे बिल्कुल अलग रूप में देखा विद्या ने कहा, "जिस तरह सुरेश त्रिवेणी (निर्देशक) ने फिल्म तुम्हरी सुलू लिखी है, मुझे लगता है कि हर कोई खुद को इससे जोड़ सकता है.मैं खुश हूं कि मैं फिल्म में एक मध्यम वर्गीय महिला की भूमिका में हूं क्योंकि दिल से मैं अब भी मध्यम वर्गीय हूं.मैं मध्यम वर्गीय परिवार से हूं.मुझे इस पर गर्व है और इसका मुझे कोई पछतावा नहीं है.'तुम्हारी सुलू' 17 नवंबर को रिलीज होगी


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...