टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मुरादाबाद. अध्यापकों द्वारा स्टूडेंस के साथ मारपीट के मामले थमते नजर नहीं आ रहे है. अब सवाल ये है कि क्या शिक्षा के मंदिर में टीचर्स का ऐसा रवैया ठीक है. जिसे देखकर अभिभावकों का टीचर्स के ऊपर से भरोसा उठता जा रहा है.नया मामला मुरादाबाद से सामने आया है. जहां डेंगू से पीड़ित छात्रा जब स्कूल पहुंची तो टीचर ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना मुरादाबाद के गांधी नगर पब्लिक स्कूल की है. यहां डेंगू से पीड़ित छात्रा जब एक महीने बाद स्कूल पहुंची तो इस बात से नाराज उसकी क्लास टीचर ने पहले छात्रा को अपशब्द कहे उसके बाद छात्रा को पीटना शुरू कर दिया. जिसके बाद छात्रा बेहोश हो गई. छात्रा को बेहोश होता देख स्कूल प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और छात्रा को तुरंत पास के अस्पताल मियो भर्ती कराया गया. इसके बाद छात्रा के परिजनों को घटना की सूचना दी गई. अस्पताल पहुचे परिजनों ने जब डॉक्टर से पुछा तो, डॉक्टर ने बताया कि जिस समय बच्ची यहां लाई गई थी उस समय उसकी हालत बेहद नाजुक थी. डॉक्टर ने बताया कि छात्रा के हालत इतनी नाजुक थी कि वो ठीक से सांस् भी नहीं ले प् रही थी. बता दें, छात्रा डेंगू से पीड़ित थी और उसी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था.मिली जानकारी के मुताबिक फीस न जमा करने पर छात्रा को इतनी बेरहमी से मारा गया था. पीड़िता ने बताया कि जब वो स्कूल पहुची तो सीढ़ी चढ़ते वक़्त उसे कमजोरी लगी जिसके बाद वो सीढ़ी पर ही बैठ गई. इस दौरान साथ की किसी अन्य छात्रा ने उसे पकड़ कर क्लास तक पहुचाया. जिसके बाद वो क्लास में ही बैठी रही और प्रेयर में नहीं गई. इसके बाद जब क्लास टीचर क्लास में पहुंची तो छात्रा से बोर्ड रजिस्ट्रेशन फीस मांगने लगी. जिसपर छात्रा ने कहा कि उसके पेरेंट्स जल्द ही जमा कर देंगे. लेकिन टीचर ने छात्रा की एक न सुनी और वो उसे पीटना शुरू कर दिया. इस बीच टीचर ने छात्रा को इतना मारा की उसके सीने में दर्द होने लगा और वो बेहोश हो गई. पीड़िता की मां का कहना है कि उनकी बेटी की तबियत ख़राब होने के बाद भी उसको इतनी बेरहमी से मारा पीटा गया है जिसके बाद उसकी तबियत और ख़राब हो गई. पीड़िता की मां का कहना है कि वो इस सम्बन्ध में पुलिस में शिकायत करेंगे और आरोपी टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाएंगे.
No comments:
Post a Comment