Sunday, November 5, 2017

तो ये है तुनजा चंद्रा के डर की वजह ...

तो ये है तुनजा चंद्रा के डर की वजह ...

टीम ब्रेक ब्यूरो 

मुंबई . बॉलीवुड की जानी मानी निर्देशक तुनजा चंद्रा इन दिनों काफी डरी हुई है वैसे तो तुनजा चंद्रा ने बॉलीवुड को बहुत सी हिट फ़िल्में दी है लेकिन इसके बावजूद वो इन दिनों वो अपनी आने वाली फिल्म को सहज महसूस कर रही है. तुनजा चंद्रा आने वाली फिल्म करीब-करीब सिंगल को नर्वस है.



तनुजा चंद्रा ने इरफान खान और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री पार्वती को लेकर फिल्म 'करीब-करीब सिंगल' फिल्म बनायी है.इरफान जहां फिल्म को लेकर उत्साहित हैं वही तनुजा चंद्रा काफी नर्वस महसूस कर रहीं हैं.तनुजा चंद्रा ने कहा, "जब सह-लेखक गजल और मैं फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे तब मुझे नहीं लगा था कि हम प्रॉडक्शन के स्तर तक भी पहुंच पाएंगे.

राजस्थान और गंगटोक में शूटिंग करते समय मैंने सोचा, 'क्या हम कभी इसे एडिट करेंगे?'एडिटिंग के दौरान मुझे लगा कि यह फिल्म कभी दिन की रोशनी नहीं देख सकती है लेकिन अब यह 10 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है और मुझे काफी बेचैनी हो रही है.

तो, कोई फिल्म क्यों बनाता है, आप पूछते हैं? तो उसका जवाब है इसी पागलपन और अप्रत्याशित रोलर-कोस्टर की सवारी के लिए,गौरतलब है कि पार्वती इस फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है.'करीब करीब सिंगल' माडर्न कपल की समकालीन प्रेम कहानी है, जो ऑनलाइन डेटिंग के माध्यम से मिलते हैं.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...