Sunday, November 5, 2017

हिमाचल में चुनावी घमासान, कल तीन रैलियों को संबोधित करेंगे राहुल

हिमाचल प्रदेश में चुनावी घमासान, कल तीन रैलियों को संबोधित करेंगे राहुल
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
हिमाचल प्रदेश में चुनावी घमासान चरम पर पहुंच चुका है। पीएम मोदी यहां पर लगातार रैलियां कर रहे हैं। आज वह तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। राहुल हिमाचल प्रदेश में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी कांग्रेस का मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं कि हिमांचल में कांग्रेस मैदान छोड चुकी है। कांग्रेस का कोई वरिष्ठ नेता राज्य में प्रचार के लिए नहीं आया। मोदी ने आज भी हिमाचल की एक रैली में यह बात दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस का कोई वरिष्ठ नेता यहां प्रचार के लिए नहीं आया। उन्होंने सबकुछ भाग्य भरोसे छोड़कर मैदान को पहले ही छोड़ दिया है।  ऐसे में राहुल गांधी के हिमाचंल दौरे की घोषणा कर कांग्रेस ने पीएम मोदी को जवाब दिया है। सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। ये रैलियां सिरमौर, चंबा और कांगड़ा में होंगी। हिमाचल प्रदेश में मतदान नौ नवंबर को होना है।


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...