Monday, October 17, 2016

महराजगंज : ससुराल गये युवक का पोखरे में मिला शव

young man found dead in pond

शव पाया गया।PC: Break News Byuro

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज कोल्हुई। थाना क्षेत्र के गाव मैनहवा टोला बगहवा पर रविवार शाम 6 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में 35 वर्षीय व्यक्ति की पोखरे में शव मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्राम सरपतहा थाना कैम्पियरगंज निवासी रामकिशुन (35) अपनी बीवी और बच्चों के साथ शनिवार की शाम अपनी ससुराल ग्राम मैनहवा के टोला बगहवा में महेश केवट के घर आया था।.रविवार को शाम चार बजे वह घूमने के लिए गांव के पूरब निकला था। लेकिन देर शाम होने के बाद भी जब वह घर पर नहीं लौटा तो ससुराल के लोग खोजने के लिए निकले। ससुराल के लोग उसके बारे में पूछताछ कर ही रहे थे कि उसी समय पोखरे पर शौच करने गए लोगों ने शव को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। तब तक गांव में यह घटना आग की तरह फैल गई। 

शव की पहचान महेश ने अपने जीजा रामकिसुन के रूप में की। मृतका की पत्नी शैला का कहना है कि शाम को मीट लेकर आए और कहे कि जल्दी बनाओ। हम अभी शौच करके आते हैं और तभी से उनका पता नहीं चला।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...