Saturday, October 15, 2016

रामपुर : आजम के सपनों पर चला बुलडोजर, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

azam_khanब्रेक न्यूज ब्यूरो
रामपुर. यूपी के कद्दावर मंत्री आजम खान के निर्माणधीन रामपुर पब्लिक स्कूल के आस-पास की जमीन को खाली कराने का निर्देश प्रशासन ने दिया है। इसके साथ ही यतीमखाने की नाकाबंदी भी कर दी गई है और शनिवार को सुबह के समय अवैध निर्माणों पर जेसीबी भी चला दी गई। अवैध निर्माण को तोड़ते वक्त कोई बवाल न हो, इसके लिए भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है।
रामपुर में जौहर विवि मार्ग के किनारे बसे मोहल्ला घोसियान में वक़्फ़ की ज़मीन पर यतीमखाना है। यहीं पर कैबिनेट मंत्री आजम खां रामपुर पब्लिक स्कूल खोल रहे हैं। जिसका भवन निर्माणाधीन है। ऐसे में बीते दिन पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बीच प्रशासन ने 47 मकानों को तत्काल खाली करने के नोटिस चस्पा कराए थे।
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को 15-16 बाशिंदों पर वक्फ विभाग की टीम से मारपीट और अभिलेख फाड़ने के आरोप में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया और शनिवार को दिन निकलते की जिलेभर की फ़ोर्स, पीएसी वहां पहुंच गई। उधर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...