Friday, October 14, 2016

महराजगंज : दबंगों ने चोरी की दी अनोखी सजा युवती के........


आशीष जायसवाल
ब्यूरो महराजगंज 
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने की घटना सामने आई। कुछ लोगों ने युवती पर मोबाइल फोन चोरी का आरोप लगा कर सरेआम पिटाई की इसके बाद उसके बाल मूड़ दिए। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि बुधवार को अपने घर पर 20 वर्षीय युवती अकेली थी। मां, दो भाई और दो बहनें घर से बाहर थे। इसी बीच गांव के सुनील, काशी, नाथू और मनोज आदि उसके घर पर पहुंचे और मोबाइल फोन चोरी का आरोप लगा कर उसको बुरी तरह पीटने लगे। उससे भी मनबढ़ों का मन नहीं भरा तो उसका सिर मुड़ा कर गांव में छोड़ दिया। 

मनबढ़ों की इस हरकत को लेकर गांव के लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। युवती ने बताया कि बुधवार को चारों युवकों के साथ कुछ अन्य लोग आए और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने चोरी का आरोप लगा उसे बुरी तरह मारा पीटा और उसके बाल मूड़ दिए। युवती की मां ने बताया कि पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

घटना के बाबत थानाध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर नाथू, सुनील, संजय और काशी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौथे अभियुक्त की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...