Saturday, October 15, 2016

वाराणसी : भगदड़ में मरने वालों की संख्या हुई 24 देखे वीडियो

ब्रेक न्यूज ब्यूरो
वाराणसी. चंदौली और वाराणसी के बॉर्डर पर जय गुरुदेव की सभा में जा रहे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। भगदड़ मचने से मौके पर 19 लोगों की मौत हो गई। डॉक्टर ने बताया कि भगदड़ में 14 महिलाएं और 5 पुरुषों की मौत हुई है। भगदड़ राजघाट पु‍ल के पास मची। अधिकारियों के मुताबिक, करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर सभी आलाधिकारी रवाना हो गए हैं। भगदड़ किस वजह से हुई मामले की जांच की जा रही है। लखनऊ से एडीजी एलओ दलजीत चौधरी और गृह सचिव एसके रघुवंशी विशेष विमान से वाराणसी रवाना हो गए है।
 मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वाराणसी में भगदड़ में हुई मौत में मृतको के परिजनों को  2-2 लाख का मुआवजा और घायलों को 50 हजार रुपये के साथ मुफ्त इलाज की घोषणा की. भगदड़ पर पीएम मोदी ने अधिकारियों से बात कर मदद मुहैया कराने को कहा।  इस भगदड़ और मौत पर सोनिया गांधी समेत कई नेताओं ने शोक जताया है। गृह मंत्री  राजनाथ सिंह ने इस हादसे पर दुख जताते हुए बताया कि मैने से वाराणसी के कमिश्नर से बात की है। वाराणसी हादसे पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान,हादसे की कमिश्नर स्तर की जांच होगी, हादसे की जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।
देखें विडियो :- 

मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पुलिस और प्रशासन की लापरवाही से हुआ वाराणसी हादसा।
 रविवार को डुमरिया में जय गुरुदेव की गद्दी पर स्थापित बाबा पंकज दास का दो दिन का सत्संग समागमहोना था। इसके लिए कई शहरों के लाखों अनुयायी वाराणसी पहुंचे थे। शनिवार सुबह से ही राजघाट पुल पर गुरुदेव के अनुयायियों का पैदल मार्च चल रहा था। इससे वहां ट्रैफिक पर रोक लगा दी गई, जिससे पूरे शहर में जाम लग गया। इस बीच अचानक पड़ाव के पास भगदड़ मच गई।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...