Friday, February 8, 2019

राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो क्या मक्का-मदीना में बनेगा: रामदेव


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
देहरादून : विपक्षी दल कांग्रेस ने रामदेव पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि उनके जैसे धार्मिक नेता सत्तारूढ़ भाजपा के ‘लाभार्थी' है. वे चुनावों में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं.
   
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने बड़ा बयान दिया. बाबा रामदेव ने कहा कि भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं, बल्कि मुसलमानों के भी पूर्वज हैं. एक सवाल के जवाब में बाबा रामदेव ने सवालिया लहजे में कहा कि राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो क्या मक्का-मदीना में बनेगा.' योग गुरु रामदेव ने गुजरात के नडियाद शहर में संतराम मंदिर द्वारा आयोजित एक योग शिविर में भाग लेने के लिए आए थे.

पत्रकारों से बात करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा वोट बैंक की राजनीति से जुड़ा नहीं है. रामदेव ने कहा, "राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो कोई मक्का-मदीना और वेटिकन सिटी में तो बनाने वाला नहीं है. ये निर्वित सत्य है कि राम की जन्मभूमि अयोध्या है और राम मात्र हिंदू ही नहीं बल्कि मुसलमानों के भी पूर्वज हैं."

रामदेव ने कहा कि राम मंदिर का यह मुद्दा देश के गौरव से जुड़ा है. इसका वोट बैंक की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.

विपक्षी दल कांग्रेस ने रामदेव पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि उनके जैसे धार्मिक नेता सत्तारूढ़ भाजपा के ‘लाभार्थी' है. वे चुनावों में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...