Wednesday, February 6, 2019

बाराबंकी : स्कूल परिसर मे मिला चपरासी का शव,मृतक की पत्नी ने शिक्षकों पर लगाया हत्या का आरोप



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी : सिरौलीगौसपुर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध चपरासी की संदिग्ध मौत हो गई उसका शव कार्यालय परिसर में जमीन पर पड़ा था।बुधवार को सुबह स्कूल पहुंचे बच्चों ने चपरासी का मृत शरीर देखकर शोर मचाया । जिससे गांव में हड़कंप मच गया । स्कूल पहुंचे अध्यापकों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों एवं विभागीय उच्चाधिकारियों के साथ ही पुलिस को दी । सूचना के बाद स्कूल पहुंची मृतक की पत्नी ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में बने पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरौलीगौसपुर के शिक्षक बृजेश कुमार व उनके  भाई पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरकामऊ के अध्यापक राजेश कुमार पर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए बदोसराय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुटी है।
बताते चलें थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम हमीदनगर निवासी मृतक फूलचंद वर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरकामऊ में चपरासी था  और हर समय शराब के नशे में डूबा रहता था। जिसके कारण वहां के शिक्षक राजेश कुमार से इसकी कहासुनी हो गई थी जिसके बाद इसने शिक्षक के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। इसकी हरकतों से परेशान होकर शिक्षक की शिकायत के बाद तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा ने इसे अपने कार्यालय सिरौलीगौसपुर में संबंध कर लिया था। तब से यह वहां कार्य करता था।और शराब के नशे का आदी होने के कारण अक्सर अपने घर जाने के बजाय शराब पीकर सिरौली में ही इधर उधर पड़ा रहता था। तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी से मान मनौव्वल कर कार्यालय परिसर में बने पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरौलीगौसपुर के बरामदे की एक चाबी अपने पास लेकर उसमें कभी-कभार सोने भी लगा था । मंगलवार को भी मृतक स्कूल में ही रुका था और सुबह मृत पाया गया।मौक़े पर पहुंचे जिला बेसिक शिक्षाधिकारी वीपी सिंह नें भी स्थित का जायजा लिया है और जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है ।इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी बदोसराय मनोज कुमार शर्मा ने बताया है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...