Monday, February 4, 2019
क्या मुस्लिम होना गुनाह है...CBI निदेशक न बन पाने पर छलका IPS का दर्द
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
सीबीआई के डायरेक्टर की रेस से बाहर हुए यूपी के पूर्व डीजीपी जावीद अहमद का दर्द सोशल मीडिया पर छलका है। सोशल मीडिया पर उनका एक वाट्स एप मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘अल्लाह की मर्जी। बुरा तो लगता है पर ‘एम’ होना गुनाह है। इस एम का मतलब मुस्लिम या माइनॉरिटी से लगाया जा रहा है।
दरअसल, शनिवार को मध्य प्रदेश कॉडर के 1983 बैच के आईपीएस ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का निदेशक बनाया गया है। इसका मैसेज कई व्हाट्स एप ग्रुप पर चला। एक व्हाट्स एप ग्रुप में पूर्व डीजी और मौजूदा समय में दिल्ली में तैनात जावीद अहमद के नाम से एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें ये बातें लिखी थीं। हालांकि, जावीद अहमद ने इस मैसेज को अपना मैसेज मानने से इंकार किया है।
उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो इस तरह के मैसेज वायरल करने वालों के खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। इसी वाट्स एप ग्रुप में शामिल एक पूर्व डीजीपी अरविंद कुमार जैन ने बताया कि जावीद अहमद ने क्या मैसेज किया था, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने जब उक्त व्हाट्स एप ग्रुप को चेक किया तो जावीद अहमद की ओर से एक डीलिट मैसेज का नोटिफिकेशन पड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि हो सकता है उन्होंने उस समय इस तरह का मैसेज किया हो, जिसे बाद में डिलीट कर दिया हो।बता दें कि 1984 बैच के यूपी कॉडर के आईपीएस जावीद अहमद को जनवरी 2016 में कई अधिकारियों को सुपरसीड कर उत्तर प्रदेश का डीजीपी बनाया गया था। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद 22 अप्रैल 2017 को उन्हें हटा दिया गया था। सवाल उठ रहे हैं कि अगर अभी एम फैक्टर के तहत वह सीबीआई के डीजी नहीं बन सके तो उस समय किस फैक्टर के आधार पर कई अधिकारियों को सुपरसीड कर डीजीपी बने थे? हालांकि प्रदेश में अधिकारियों को सुपरसीड कर डीजीपी बनाए जाने की परंपरा कोई नई नहीं है। मौजूदा डीजीपी ओम प्रकाश सिंह भी चार अधिकारियों को सुपरसीड करके डीजीपी बने थे। जबकि जगमोहन यादव और बृज लाल भी कई अधिकारियों को सुपरसीड कर प्रदेश के पुलिस मुखिया बन चुके हैं।मालूम हो कि शनिवार से सोशल मीडिया पर जावीद अहमद को लेकर दो मैसेज वायरल हो रहे हैं। एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सीबीआई निदेशक के लिए हाई पावर कमेटी में जो तीन नाम फाइनल किए गए थे उसमें अनुभव के आधार पर जावीद अहमद का नाम पहले नंबर पर था। उन्हें जांच एजेंसियों में काम करने का 303 महीने का अनुभव बताया गया है। जबकि दूसरे नंबर पर यूपी के ही 1983 बैच के आईपीएस राजीव राय भटनागर का नाम है जिन्हें 170 महीने का अनुभव है। तीसरे नंबर पर तमिलनाडु कॉडर के 1984 बैच के आईपीएस सुदीप लखटकिया का नाम है जिनको 155 महीने का अनुभव बताया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस नोट में वरिष्ठता, वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट और जांच एजेंसियों में अनुभव के आधार पर पांच अधिकारियों की सूची तैयार की गई थी। इसमें उक्त तीन अधिकारियों के अलावा ऋषि कुमार शुक्ला और एपी महेश्वरी का भी नाम शामिल था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
All
SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल न कसने की वजह से एक बार फिर मरीज की जान झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली। प्रशा...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो गोंडा : शिक्षा की गुणवत्ता की पड़ताल कराने के लिए शुक्रवार को इटियाथोक व मुजेहना ब्लॉकों में संचालित 250 परिषदी...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो अमरोहा संभल में आतंकियों के पकड़े जाने के बाद खुफिया एजेंसियों और एलआईयू की नजरें जिले पर गड़ गईं हैं। एलआईयू ने शनिवा...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो रब से सोना इश्क’ और ‘दो दिल बधे एक डोरी से’ जैसे धारावाहिकों में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री मानसी श्रीवास्तव अब लोकप्र...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो सोनम गुप्ता के बेवफा है कि नोट के बाद अब समाजवादी पार्टी छोड़ने वाली पंखुड़ी पाठक बेवफा है लिखी 2000 की नोट सो...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो मुंबई . फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही कम समय में अपने अभिनय के चलते बतौर एक्ट्रेस पहचान बनाने वाली गौहर खान का आज ला...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बिजनौर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की खिलाफत करने वाली विधायक रुचि वीरा को समाजवादी पार्टी ने बर्खास्त...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो गत वर्ष अक्तूबर में जेट एयरवेज के एक विमान में हाइजैक की अफवाह उड़ाने वाले मुंबई के एक ज्वेलर को राष्ट्रीय उड़ान प...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती। दो थाना क्षेत्रों में किशोरी और युवती को अगवा करनेे का मुकदमा दर्ज हुअा है। छावनी क्षेत्र के व्यक्ति ने तहरीर दी...
-
सुभाष सिंह ब्रेक न्यूज ब्यूरो गोंडा जयराम यादव हत्याकांड के आरोपी बलरामपुर सदर विधायक जगराम पासवान के दो भाइयों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ...

No comments:
Post a Comment