Saturday, February 9, 2019

यूपी और उत्तराखंड में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा पहुंचा 106,जिम्मेदार नहीं दे रहे सही आंकड़ा


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
यूपी और उत्तराखंड सरकार की जहरीली शराब पर खानापूर्ती वाली कार्यवाई शुरू,यूपी में अवैध शराब का धंधा बदस्तूर जारी,एक बार फिर यूपी में जहरीली शराब पीने से मौत के बाद हाहाकार,यूपी में जहरीली शराब पीने से हुई  मौत पर जिम्मेवार ठहरा रहे एक दूसरे पर जिम्मेदारी,अवैध शराब कारोबार माफियाओं के हौसला इतना बुलंद की दो राज्यों की पुलिस अभी तक असल जिम्मेदार को नहीं खोज पाई,विपक्ष से लेकर सहयोगी दल तक ने इस घटना पर दुख जताते हुए योगी सरकार से जिम्मेदार उच्च अधिकारियों पर कार्यवाई करने की कर रहे है मांग,यूपी में अब तक जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा सहारनपुर में 52, मेरठ में 18, और कुशीनगर 10 पहुंचा
जहरीली शराब से यूपी और उत्तराखंड में अब तक हो चुकी है 106 मौतें,आबकारी विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने शुरू की घटना के बाद खानापूर्ति वाली कार्यवाई,संयुक्त अभियान में यूपी के हर जिले से जारी होने लगे धधकती जहरीली शराब की भट्टियों के खिलाफ कार्यवाई के कागजी आंकड़ा,जिम्मेदारी तय होने के बावजूद अब तक नहीं हुई किसी बड़े अफसर पर कार्यवाई,सीएम योगी से लेकर पुलिस और आबकारी विभाग के मुखिया दे रहे है कार्यवाई का आश्वासन,आखिर कब तक जहरीली शराब के माफियाओं के मकड़जाल में फंसता रहेगा आम गरीब का परिवार,वहीं  यूपी में जहरीली शराब से अब तक '80 के करीब लोग काल के गाल में समा गए' है ,मंत्री जय प्रताप सिंह ने माना चूक से हुई मौत, कहा-हमारे अधिकारियों और इंस्पेक्टर बराबर गस्त करते,बॉर्डर पर जहां ये सब चलता है सतर्क रहते,तो इसको रोक सकते थे'

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...