Friday, February 8, 2019

जौनपुर : हत्या से हिला जिला अधिकारी है मस्त


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
जौनपुर : जिले के थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित जगदीशपुर साईं बाबा मंदिर के पास इसी गांव के निवासी गोरख नाथ सिंह नामक ब्यक्ति की हत्या पैसे के लेन-देन को लेकर कर दिया गया है। खबर के मुताबिक रात्रि में हत्यारों ने पहले गोरख नाथ को जम कर शराब पिलाया फिर उसकी हत्या कर दिया।
घटना की सूचना दूसरे दिन सुबह थाने की पुलिस हुई तो मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू किया प्रथम दृष्टया कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले कर पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना से इलाके में दहशत है।
बता दें इस घटना के एक दिन पहले भी जिले में दो हत्या की घटनाएं हुईं थी। यदि कहा जाए कि लचर कानून व्यवस्था के कारण जिले में एक बार पुनः अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है तो अतिश्योक्ति नहीं होगा।
इसके बावजूद सरकार से लेकर पुलिस विभाग चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था का दावा करता है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...