Friday, October 14, 2016

महराजगंज : विसर्जन के विवाद में पीएससी तैनात

rampage in dipping idols

रामनगर में मूर्ति विसर्जन के दौरान विवाद पर मौके पर पहुंचे एएसपी हरगोविन्द व एलआईओ इंस्पेक्टर ओपी सिंह।PC: Break News Byuro

महराजगंज : चौक बाजार। दुर्गा मूर्ति का डोल घुमाने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया। समुदाय विशेष के चार लोगों ने एक पुलिस वाले को पीट दिया और दूसरे को पकड़ना चाहा लेकिन पुलिस वाला किसी तरह से भाग निकला। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
चौक थाना क्षेत्र के नाथनगर में दो समुदायों में मूर्ति विसर्जन के लिए निकाले डोल की वजह से विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। जिस तरफ से लोगों नेे कहा उधर से डोल घुमाया गया। लेकिन मौका देखते ही समुदाय विशेष के लोगों ने छत से ईंट-पत्थर चलाने लगे। 

औरतें सड़क पर उतर कर अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगीं। पुरुष भी लाठी-डंडे लेकर रास्ते में खड़े हो गए और इधर से मूर्ति नहीं जाने देने की हिदायत देने लगे। चेतावनी दे रहे थे कि यदि कोई इधर आया तो खैर नहीं। महिलाओं का कहना था कि इस रास्ते डोल कभी नहीं घूमाया गया था। मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम देवेश गुप्ता और सीओ के लाख मनाने के बाद भी लोगों ने मूर्ति को नहीं जाने दिया। इस प्रकार हालात पर काबू न मिलने के कारण मौके पर पीएसी ने मोर्चा संभाल लिया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...