मुंबई। फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ और ‘हेट स्टोरी 3’ जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले डायरेक्टर विशाल पंड्या एक बार फिर ऐसी ही फिल्म से सनसनी मचाने को तैयार हैं। उनकी इस फिल्म का नाम है ‘वजह तुम हो’। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसे देखकर पता चल जाता है है कि फिल्म में हॉट और बोल्ड सीन्स की भरमार है।
‘वजह तुम हो’ में दिखा सना खान की हॉट एंड सेक्सी अवतार
‘वजह तुम हो’ में सना खान हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में शरमन जोशी, गुरमीत चौधरी और रजनीश दुग्गल दुग्गल मुख्य भूमिका में हैं। चर्चा है कि फिल्म ‘वजह तुम हो’ में सना एक वकील का किरदार निभा रही हैं, मगर पोस्टर्स को देखते हुए लग रहा है कि वो इस फिल्म में कई बोल्ड सीन देती नजर आएंगी।।हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था जो ट्रेलर की तरह काफी हॉट एंड बोल्ड था। पोस्टर को देखकर ही लग रहा था कि ये फिल्म काफी बोल्ड होगी। ट्रेलर देखकर दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार तो जरुर होगा। खैर फिल्म के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि फिल्म 2 दिसम्बर को रिलीज होगी।

No comments:
Post a Comment