ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मुंबई: प्रकाश झा प्रोडक्शन तले बनी आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ का ट्रेलर बीते दिन लांच हो गया है। इसमें कई रोमांटिक और बोल्ड सीन है। फिल्म का ट्रेलर देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म सेक्स कॉमेडी से तो भरपूर होगी ही, साथ ही फिल्म बोल्ड सीन्स से भी भरी होगी।
ट्रेलर में देखने को मिले है कई बोल्ड सीन
ये फिल्म चार ऐसी औरतों की कहानी है, जो दोहरी जिंदगी जी रही हैं। एक वह जिंदगी जो वे बुर्के के भीतर से देखती और जीती हैं और दूसरी वह जो बुर्के के बिना है।कुछ सीन तो ऐसे हैं, जो ट्रेलर में बहुत जल्दी निकल जाते हैं, जिन्हें आप दोबारा देखेंगे, क्योंकि पहली बार में समझ में नहीं आएगा कि ये क्या सीन है। फिल्म में रत्ना पाठक शाह, कोंकणा सेन शर्मा, आहना कुमरा और प्लविता बोरठाकुर मुख्य भूमिका में हैं।
इसके अलावा फिल्म में सुशांत सिंह, विक्रांत मस्से और जगत सिंह सोलंकी भी नजर आयेंगे। आपको बता दें कि इस फिल्म की निर्देशन अलंकृता श्रीवास्तव ने किया है जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर प्रकाश झा हैं। यह ट्रेलर लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा चुका है जिसे एक दिन में ही लाखों लोग देख चुके हैं।
No comments:
Post a Comment