तहलका न्यूज ब्यूरोब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. नवाबों के शहर लखनऊ में दर्जनों कुत्ते एक नवजात बच्ची को नोच-नोचकर खा गए। जब कुत्ते बच्ची को खा रहे थे, तो लोग मूक दर्शक की तरह खड़े होकर तमाशा देख रहे थे। ये घटना लखनऊ के गऊघाट पंपिंग स्टेशन के पास की है।
शुक्रवार को ठाकुरगंज के गऊघाट पंपिंग स्टेशन के पास रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई। पांच-छह कुत्ते एक नवजात बच्ची के शरीर के हिस्से को खाने के लिए आपस में लड़ रहे थे। शोर मचाकर कुत्तों को भगाने की कोशिश की, लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा। वहां मौजूद कुछ युवकों से कुत्तों को भगाकर शव को दफनाने की बात कही गई, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। मौके पर खड़ी महिलाओं को दिल भी नहीं पसीजा।
बता दें कि, जन्म लेने के कुछ ही घंटे बाद ही बच्ची को गऊघाट पंपिंग स्टेशन के पास कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया। घटना रात करीब सात बजे की है। स नवजात बच्ची की महक जैसे ही कुत्तों को मिली, वे उस पर टूट पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने सिर्फ तमाशा देखा और अपने घर को चले गए। पुलिस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है।
No comments:
Post a Comment