ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
( विवेक सिन्हा )लखनऊ। महिलाओं की हक़ की बात की जाती है लेकिन तीन तलाक के मुद्दे पर सहमती नहीं बन रही है। तीन तलाक का कुछ लोग गलत फायदा उठाते हैं। इसी बीच बरेली जिले में तीन तलाक का घिनौना रूप सामने आया है। यहां रेप, निकाह और तलाक की ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर किसी का भी दहल जाए।

तलाक के बाद पीड़ित महिला की शादी सात बच्चों के पिता से कर दी
यहां एक महिला ने अपने ही पति पर अपनी अस्मत का सौदा करने का आरोप लगाया है और उसकी बात नहीं मानने पर उसी पति ने उसे तलाक दे दिया। इतना ही नहीं महिला ने अपने पति पर छह महीने की बेटी को भी बेचने का आरोप लगाया है। अभी इस हैवान पति की दास्ताँ ख़त्म नहीं हुई।
तलाक देने के बाद पति ने इस पीड़ित महिला की शादी सात बच्चों के बाप के साथ उसका निकाह कराया। अब बुजुर्ग शौहर के तलाक देने के बाद महिला को कोई अपनाने को तैयार नहीं है।
दरअसल बरेली के प्रेमनगर थानाक्षेत्र के ब्रह्मपुरा मोहल्ला निवासी इस महिला ने अपने मां-बाप की मौत के बाद इस युवक से जबरन विवाह करना पड़ा था। आरोप है कि शावेज नाम के युवक ने इस महिला की नहाते समय एमएमएस बना लिया और उससे ब्लैकमेल कर जबरन संबंध बनाये।
महिला के गर्भवती होने के बाद मोहल्लेवालों के दवाब में युवती से शावेज ने निकाह तो कर लिया लेकिन कभी भी उसे अपनी पत्नी का हक नहीं दिया। महिला ने अपनी शादी के ही दिन एक बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद ही शावेज पत्नी को प्रताड़ित करना शरू कर दिया । आये दिन उसके साथ मारपीट होने लगी। आरोपी पति ने उसकी छह महीने की बच्ची को भी पच्चीस हजार में बेच दिया। अब आरोपी अपनी पत्नी से भी छुटकारा पाना चाहता था। महिला ने अपने ससुर पर भी आरोप लगाया है कि उसने भी उसके साथ कई बार रेप किया।
आरोप है कि इस दौरान पति ने जान से मारने की धमकी देकर महिला को कई पुरूषों के सामने परोसा और बाद में शावेज ने उसे तलाक देकर उसकी अस्मत का सौदा फरीदपुर रहने वाले सात बच्चों के बुजुर्ग बाप से कर दिया। लेकिन जब उसे महिला के शोषण कि बात पता चली तब उसने भी उसे तलाक दे दिया। अब मायके में रह रही इस महिला को कोई भी अपनाने को तैयार नहीं है।
अपनी जिंदगी बर्बाद होते देख पीड़ित महिला ने सोमवार को डीआईजी आशुतोष कुमार से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता की शिकायत पर डीआईजी ने महिला सीओ का जांच सौंपते हुए आरोपी पाये जाने वाले हर व्यक्ति पर कार्यवाई का आश्वासन दिया है।महिला के साथ हुई हैवानियत को सुनकर सभी हैरान हैं।
No comments:
Post a Comment