Monday, October 17, 2016

फतेहपुर : अखिलेश के मंत्री भूल गए सारी मार्यादा ,मंच से मायावती को दी गालियां

vijay_bahadur_palब्रेक न्यूज ब्यूरो
फतेहपुर. अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले अखिलेश सरकार के मंत्री विजय बहादुर पाल ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर अपशब्द कह डाला है। पाल-बघेल-धनकर राजनीतिक जागरूकता महासम्मेलन में विजय बहादुर अपनी मर्यादा भूल गए।
विजय बहादुर पाल ने कहा ‘देवीजी आप बड़ी कुशल हो। आपने राजनीति को धनतंत्र बना दिया। हाय पैसा, लाओ पैसा, और पैसा। जो विधानसभा में ललकारते थे, उनकी आवाज, उनकी बात, उनका एक-एक शब्द कहता है कि तुमने प्रजातंत्र के साथ खिलावड़ किया। जनतंत्र को धनतंत्र बनाया। माया के लिए, माया की सरकार। पत्थर, प्रतिमा, इंजिनियर की हत्या, सीएमओ की हत्या, बदचलनी, बेईमानी… अरे सारी सीमाएं तो तोड़ीं देवीजी।’ बता दें कि विजय बहादुर पाल अखिलेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री हैं।
भाषण देने के बाद हुआ गलती का एहसास
विजय बहादुर पाल ने जब अपने भाषण में मायावती को भला-बुरा कह दिया तो थोड़ी देर बाद उन्हें अपनी गलती एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा ‘उनके शासन के दौरान उनके मंत्री लिप्त होते थे दुष्कर्मों में। व्यक्तिगत रूप से उनके लिए नहीं, बीएसपी नेत्री के लिए नहीं। कृपा करके संशोधन कीजिए। तिल का ताड़ मत बनाइए।’

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...