नोटPC: Self
महराजगंज : सोनौली। भारत नेपाल सीमा सोनौली बार्डर पर भारत से नेपाल जा रहे पांच युवकों के पास से एसएसबी ने एक करोड़ नेपाली रुपये बरामद कर सभी को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। रविवार की दोपहर सीमा पर एसएसबी आने जाने वालों की जांच कर रही थी। उसी समय एक युवक कमर में बाध कर कुछ लेकर नेपाल जा रहा था।।संदेह होने पर जवानों ने रोक कर उसकी तलाशी ली तो 28 लाख रुपये बरामद हुए। रुपये के बारे में सटीक जानकारी नहीं देने पर एसएसबी जवान उससे कड़ाई से पूछताछ करने लगे। युवक ने बताया कि उसके और साथी भी रुपये लेकर नेपाल जा रहे हैं। एसएसबी ने आधे घंटे में चार और युवकों को एक करोड़ एक लाख नेपाली रुपये के साथ पकड़ लिया। सभी युवक नौतनवा कस्बे के मधुबन नगर जायसवाल मोहल्ला और सुनारी मोहल्ले के रहने वाले बताये गए हैं।
एसएसबी चेक पोस्ट प्रभारी सोनौली इंस्पेक्टर राजा कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक नेपाली रुपये के सही कागजात नहीं दिखा पा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि सोनौली और नौतनवा में बड़े पैमाने पर करेंसी बदलने का कारोबार होता हैं। नेपाली नोट बदलने के लिए पांच प्रतिशत की आमदनी होने से स्थानीय युवक इस धंधे में लगे हुए हैं। नेपाली रुपये नेपाल के विभिन्न बैंकों में जमा करते हैं और भारत में एटीएम के माध्यम से भारतीय रुपये निकाल लेते हैं। दशहरे की छुट्टी के बाद नेपाल के बैंक खुला तो ये युवक रकम जमा करने बैंक जा रहे थे।
No comments:
Post a Comment